छह लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
छह लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसिया प्रखंड क्षेत्र के सूरजपुर, कुम्हारी, लुंगटू गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में सूरजपुर निवासी पावल तोपनो, संजय मांझी, इंदर मांझी, पंचम मांझी, इंदु मांझी, विष्णु मांझी पर विद्युत चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. छापेमारी के बाद ग्रामीणों में दहशत है. छापेमारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार आदि मौजूद थे.
भालू के हमले से अधेड़ घायल, इलाजरत
पालकोट. थाना क्षेत्र के कोलेंग गांव निवासी मनोज कुल्लू (50) को सोमवार को भालू ने हमला कर घायल कर दिया. मनोज कुल्लू सोमवार को अपने घर के पड़ोस में किसी काम के सिलसिले में गया था, तभी भालू ने मनोज पर हमला कर घायल कर दिया. इधर मनोज व भालू में उठा पटक होने के बाद भालू को मनोज ने भगा दिया. हमले में घायल मनोज कुल्लू को परिजनों ने मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. इधर, वन विभाग के वनपाल को सूचना मिलने के बाद पालकोट सीएचसी पहुंचकर घायल अधेड़ को दो हजार रुपये सहायता राशि दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
