किसानों ने सुने पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण

किसानों ने सुने पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2025 10:20 PM

बिशुनपुर. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोयंबटूर से इस किस्त का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) किया गया, जिसे संस्थान के आंबेडकर सभागार में बड़े स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति उत्साहजनक रही. कुल 295 महिला व पुरुष किसान इस प्रसारण को देखने के लिए सभागार में उपस्थित हुए. इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र एवं संस्थान के कुल 15 प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. जिले के सभी 12 प्रखंडों से किसानों की भागीदारी रही, जिसमें छोटे, सीमांत एवं प्रगतिशील किसानों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा किसानों का स्वागत करते हुए की गयी. संस्था के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे कृषि लागत में कमी आती है और छोटे किसानों को राहत मिलती है. अध्यक्षता संस्था के गैर विभागीय प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने की. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ बृजेश पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाएं ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही हैं. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ नीरज कुमार वैश्य, डॉ विनोद कुमार, डॉ निशा तिवारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार, श्वप्तिक सहित सभी तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है