चैनपुर अनुमंडल में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं : विधायक

चैनपुर अनुमंडल में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 9:30 PM

गुमला. गुमला जिले के चैनपुर अनुमंडल में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है. चैनपुर अनुमंडल गुमला विस में पड़ता है. आग लगने के बाद हो रहे नुकसान का मुद्दा बुधवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने उठाया. उन्होंने विस सत्र के शून्यकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया हैं. आवेदन में विधायक ने कहा है कि गुमला से चैनपुर अनुमंडल की दूरी काफी है. जबकि इस अनुमंडल के कई गांव तो और अधिक दूर हैं. ऐसे में आगजनी की घटना घटती है, तो पीड़ित परिवार को परेशानी होती है. कई बार जान-माल की क्षति होती है. इसलिए चैनपुर अनुमंडल में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की मांग विधायक ने सरकार से की है.

इइ ने मुंशी व कर्मियों को लगायी फटकार

कामडारा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मियों के लिए बन रहे सरकारी आवास निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच के लिए बुधवार को विशेष प्रमंडल गुमला के एक्सक्यूटीव इंजीनियर महादेव उरांव ने कार्य स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की. निरीक्षण के क्रम में अनियमितता व घटिया ईंट का प्रयोग किये जाने पर अभियंता पर भड़क उठे और निर्माण कार्य से जुड़े मुंशी व कर्मियों को डांट फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य में सुधार लाने को कहा. अभियंता ने कार्यस्थल से भवन निर्माण कार्य में लगाये गये ईंट के चार पीस सैंपल के रूप में अपने पास रख लिये और कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. मानक के अनुरूप ईंट नहीं निकला, तो सीधे आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभियंता स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संवेदक को पहले भी कहा गया था कि घटिया ईंट का प्रयोग नहीं करना है. इसके बावजूद लगा दिया गया. इस भवन की गुणवत्ता जांच के दौरान कामडारा प्रखंड जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है