किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : विजय
किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : विजय
गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़ी प्रगतिशील मजदूर किसान यूनियन ने इस वर्ष किसानों से धान खरीदी पर हाथों हाथ पैसा भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को सौंपे गये मांग के समर्थन में हड़ताली वृक्ष के पास धरना दिया. अध्यक्षता जिला प्रभारी आदित्य सिंह ने की. झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीति से किसानों का शोषण हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सिंह ने धान खरीदी के एवज में सरकार द्वारा लागू न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति किलोग्राम धान खरीद पर 24.50 पैसे का लाभ देने के लिए नगद भुगतान की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि 5000 तक की धान खरीदी पर कैश भुगतान तथा 5000 से ज्यादा की खरीदी पर हाथों-हाथ चेक से भुगतान की नीति बनाने से सभी किसानों को लाभ मिलेगा. श्री सिंह ने किसान दिवस 23 दिसंबर 2025 को रांची में आयोजित प्रमंडल स्तरीय किसान संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों से भाग लेने की अपील की. धरना में शंकर उरांव, गोपेश्वर गोप, बसंत उरांव, इस्माइल नागेसिया, सहदेव बड़ाइक, लेवनार्ड खलखो, रामप्रसाद खड़िया, भभुआ उरांव, सुखराज सिंह, सूरजमनी मिंज, मुन्नी देवी, सनई टोपनो, सुमिरन किस्पोटा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
