जल्द सड़क, पानी व बिजली की सुविधाएं बहाल करायी जायेगी : आशा

राष्ट्रीय एसटी आयोग की सदस्या ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2025 9:57 PM

घाघरा. प्रखंड के बिमरला पंचायत सचिवालय में राष्ट्रीय एसटी आयोग की सदस्या डॉ आशा लकड़ा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों से क्षेत्र में समस्याओं से संबंधित जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य रूप से सड़क, पानी व बिजली की समस्या की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं रहने से हमें काफी परेशानी हो रही है. खासकर गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को ले जाने में परेशानी होती है. साथ ही पंचायत क्षेत्र में हाई स्कूल की सुविधा नहीं होने की बात बतायी. इससे पढ़ाई को लेकर बच्चों को घाघरा जाना पड़ता है. ग्रामीणों की समस्या सुन आशा लकड़ा ने कहा कि सड़क के लिए पहल की जा रही है. जल्द गांव में सड़क पानी बिजली की सुविधा बहाल करने को लेकर कार्य किया जायेगा. ग्रामीणों से 15वें वित्त आयोग, मनरेगा योजना, केंद्र व राज्य के कई योजना, पेंशन संबंधित जानकारी ली. इससे पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत करते हुए पंचायत सचिवालय लाया गया. मौके पर आयोग के अनुसंधान अधिकारी प्रदीप कुमार दास, बीडीओ दिनेश कुमार, मुखिया चांदनी उरांव, बीपीआरओ शंकर साहू, कुकेश्वर साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है