जमीन विवाद में हुई थी वृद्ध महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में हुई थी वृद्ध महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2025 9:55 PM

गुमला. पालकोट प्रखंड के टेंगरिया गांव में जमीन विवाद में वृद्ध महिला झालो देवी की हत्या दो भाइयों ने मिल कर की थी. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों में 27 वर्षीय अजयकांत भगत व उसका चचेरा भाई अर्जुनकांत भगत 19 वर्ष शामिल हैं. दोनों ने वृद्ध महिला की गर्दन काट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू की और 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की हत्या का उद्भेदन करते हुए दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, मृतका के परिजन सूरज इंदवार ने बताया है कि महिला के गर्दन के पीछे वार कर हत्या कर आरोपी फरार हो गये थे. शुरू में हत्या के पीछे अंधविश्वास बताया जा रहा था. परंतु पुलिस की जांच में पता चला कि जमीन विवाद के कारण हत्या हुई है. महिला की हत्या के बाद बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन खाते हुए छापेमारी की गयी और इस घटना में शामिल गांव के ही अजयकांत भगत व अर्जुनकांत भगत को पुलिस ने धर दबोचा और पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों ने बताया कि हत्या के पीछे भूमि विवाद है. गांव की जमीन की झालो देवी ने जबरदस्ती जुताई करा दी थी. मना करने पर भी वह नहीं मान रही थी, जिससे आक्रोशित होकर दोनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है