साइबर अपराधियों ने 6.66 लाख रुपये ठगी की, प्राथमिकी

साइबर अपराधियों ने 6.66 लाख रुपये ठगी की, प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2025 9:15 PM

गुमला. साइबर अपराधियों ने छह लाख, 66 हजार, 366 रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. साइबर अपराधियों ने मोबाइल व आधार कार्ड के माध्यम से ठगी की है. इस संबंध में भुक्तभोगी गुमला निवासी विनोद कुमार ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं सात मार्च 2025 को प्रयागराज गया था, जहां गंगा घाट में मेरा बैग समेत सारा सामान जिसमें मेरा मोबाइल जिसका IMEI 860255074855148 व 860255074855155 है. इसमें बीएसएनएल का सिम जिसका नंबर 9431161335 व आधार कार्ड था. वह चोरी हो गया. मेरे द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी मेरा मोबाइल व आधार कार्ड नहीं मिला. प्रयागराज से गुमला वापस आने के बाद मेरे द्वारा नया बीएसएनएल सिम लिया गया. तब मुझे अपने बैंक खाता संख्या 4899101005388 केनरा बैंक गुमला से अवैध निकासी की जानकारी 10 मार्च को मिली. इसमें मेरे बैंक खाता से दिनांक सात मार्च से 10 मार्च तक छह लाख, 66 हजार, 366 रुपये की अवैध निकासी साइबर अपराधी द्वारा की गयी है. मेरे द्वारा 11 मार्च 2025 को साइबर सेल रांची में शिकायत करायी गयी है. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है