डीएसइ ने विद्यार्थियों को दिये तैयारी करने के टिप्स

डीएसइ ने विद्यार्थियों को दिये तैयारी करने के टिप्स

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 11:11 PM

जारी. डीएसइ नूर आलम खां ने बुधवार को प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उवि जारी का दौरा किया. मौके पर डीएसइ ने विद्यालय के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से बातचीत की और आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की गयी. साथ ही विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन व प्रश्न पत्र आधारित अभ्यास करने समेत परीक्षा की तैयारियों से संबंधित टिप्स दिये. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिदिन रिवीजन करें. रिवीजन नहीं करने से भूल हो जाती है. बार-बार प्रैक्टिस करने से याद हो जाती है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करें और अच्छा रिजल्ट देकर अपने विद्यालय व प्रखंड का नाम रोशन करें. डीएसइ ने परीक्षा की तैयारियों से संबंधित आवश्यक सुझाव व निर्देश शिक्षकों को दिये. शिक्षकों से कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित कर रोज स्कूल बुलायें. अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है, तो बच्चे के अभिभावक को फोन कर सूचना दें और बच्चे को विद्यालय भेजने के लिए बोले. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दो दिन पहले तक बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय बुलायें और तैयारी करायें. यदि बच्चों को पहले ही छोड़ दिया जाये, तो उनकी तैयारी प्रभावित हो सकती है. मौके पर बीपीएम सरफराज अंसारी, बीआरपी रीना कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सेवंती कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है