राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए डॉ दीपक प्रसाद का चयन
राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए डॉ दीपक प्रसाद का चयन
By Prabhat Khabar News Desk |
August 11, 2025 10:02 PM
...
गुमला. झारखंड के सांस्कृतिक शोधकर्ता, रंग निर्देशक, नाट्य समीक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ दीपक प्रसाद का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हुआ है. इसका आयोजन 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में किया जा रहा है. इस लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यशाला का विषय अनुसंधान नैतिकता व शैक्षणिक ईमानदारी डिजिटल उपकरणों का उपयोग पर है. डॉ दीपक ने कहा है कि कार्यशाला का आयोजन इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन देशभर के चुनिंदा शिक्षाविदों में मेरा चयन झारखंड के लिए एक सम्मान की बात है. डॉ दीपक प्रसाद वर्तमान में कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के शिक्षा संकाय में परफॉर्मिंग आर्ट में सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत हैं. वे शिक्षा, रंगमंच, समाज व शोध पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सांस्कृतिक, हिंदी व रंगमंच विषयों में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं. उनके शोध भारतीय नाट्य परंपरा, परफॉर्मिंग आर्ट में नवाचार व सांस्कृतिक मनोविज्ञान जैसे जटिल विषयों को समाहित करते हैं. डॉ प्रसाद ने अनेक प्रतिष्ठित रंग निर्देशकों व नाट्य चिंतकों के साथ कार्य करते हुए संस्कृत नाटकों के मंचन, हिंदी आधुनिक नाट्य परंपरा व लोक रंगधर्मिता को एकीकृत करने का अभिनव प्रयास किया है. साथ ही साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी सजगता का प्रमाण यह है कि वे स्वैच्छिक रक्तदान, वंचित छात्रों को मार्गदर्शन, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा विषय पर परामर्श सत्र आयोजित करते रहे हैं. कार्यशाला में भागीदारी के माध्यम से डॉ प्रसाद शोध कार्यों में नैतिकता, डिजिटल टूल्स के विवेकपूर्ण प्रयोग व वैश्विक शोध मानकों को समझने में व अधिक दक्षता प्राप्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है