गीता जयंती पर जिले में 14 दिसंबर तक निकलेगी शौर्य यात्रा
गीता जयंती पर जिले में 14 दिसंबर तक निकलेगी शौर्य यात्रा
गुमला. गुमला जिले में पांच दिसंबर से गीता जयंती पर शौर्य यात्रा निकलनी शुरू हो गयी है. सभी 12 प्रखंडों में शौर्य यात्रा निकाली जायेगी. इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद गुमला के जिला मंत्री मनीष बाबू ने बताया की गीता जयंती, शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में जिले के कई प्रखंडों में शौर्य यात्रा बाइक रैली जैसे अनेकों कार्यक्रम होने वाले हैं. पालकोट प्रखंड में बाइक रैली संपन्न हो गयी. जारी प्रखंड में शौर्य सभा, भरनो, सिसई, घाघरा प्रखंड में बाइक रैली सात दिसंबर को होगी. गुमला प्रखंड, गुमला नगर व जिला में 14 दिसंबर को शौर्य यात्रा पदयात्रा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है, जो लिपटस बगीचा मैदान लक्ष्मण नगर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया मैदान में समापन किया जायेगा. बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष यादव ने कहा कि जिले के समस्त सनातन हिंदू संगठनों से आग्रह है कि कार्यक्रम में सहयोग करें और अपनी समस्त समिति कार्यकर्ता के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हो. उन्होंने सनातनी हिंदू समाज से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सनातन एकता की परिचय दें.
तेली समाज की बैठक आज
गुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला की मासिक बैठक सात दिसंबर को डीएसपी रोड गुमला स्थित रामकृष्ण ओहदार के मकान में 11:30 बजे से होगी. बैठक में आगामी सामाजिक वनभोज, वार्षिक तेली जतरा 2025, सामूहिक विवाह, प्रखंड व गुमला नगर कमेटी का पुनर्गठन, सहयोग राशि, सामाजिक समस्याओं का निराकरण समेत विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. यह जानकारी जिलाध्यक्ष कलिंद्र साहू ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
