जिला स्तरीय वॉलीबॉल मैच अप्रैल में
जिला स्तरीय वॉलीबॉल मैच अप्रैल में
गुमला. जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन गुमला की तरफ से जिला स्तरीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा. यह मैच लीग कम नॉकआउट के माध्यम से खेला जायेगा. टूर्नामेंट में केवल गुमला जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम या क्लब को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ियों का गुमला में कैंप लगेगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. प्रतियोगिता कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के ग्राउंड में खेला जायेगा. रजिस्ट्रेशन का समय दिनांक 30 मार्च निर्धारित किया गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए मनोज कुमार के मोबाइल नंबर 7250335059 व उत्तम राज के मोबाइल नंबर 9431358909 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
आज छिंदवाड़ा जायेगी गुमला से 11 सदस्यीय टीम
गुमला. तेली समाज की कुलदेवी मां कर्मा देवी जयंती पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आगामी 24 व 25 मार्च को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की अखिल भारतीय स्तर की दो दिनी राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हो रही है. इसकी मेजबानी मध्यप्रदेश राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन कर रही है. कार्यक्रम के साथ में तेली समाज के तत्वावधान में 200 जोड़े का सामूहिक विवाह की भव्य तैयारी की गयी है. 23 मार्च को उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड प्रदेश से समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निलेश के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छिंदवाड़ा जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में गुमला से प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल कुमार, रांची से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिनाथ साहू, धनबाद से प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास कुमार साहू, हुसैनाबाद (पलामू) से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, बोकारो से जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ छिंदवाड़ा रवाना होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
