अध्यक्ष दिनेश साहू व सचिव बने बिंदेश्वर यादव

हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर समिति की बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.

By VIKASH NATH | August 17, 2025 5:08 PM

घाघरा. हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर समिति की बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता वीरेंद्र साहू ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष दिनेश साहू, उपाध्यक्ष मोहर यादव, सचिव बिंदेश्वर यादव, सहसचिव प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साहू, मुख्य संरक्षक अनिरुद्ध चौबे, नंदलाल साहू,अजय प्रताप जायसवाल, अनिल भगत, किशोर जायसवाल को मनोनीत किया गया. इसके साथ ही चंदा प्रभारी विसर्जन प्रभारी सहित कई अन्य प्रभारी का चयन भी किया गया. मौके पर संतोष कुमार साहू, आनंद साहू, शिवरतन साहू, टिंकू जायसवाल, विवेक जायसवाल, संजीत कुमार साहू, उमेश साहू, अनिल भगत, अजय प्रताप जायसवाल सहित कई सदस्य लोग मौजूद थे. डेढ़ वर्षो से खोरा की जलमीनार खराब गुमला. सदर प्रखंड गुमला के खोरा पंचायत वार्ड नंबर 4 में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला में जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माण वर्ष 2022-23 में जलमीनार बनी है. उसके बनने के दो माह ग्रामीणों को पाइप लाइन द्वारा घर घर जलापूर्ति भी हो रही थी. इसके बाद से जलापूर्ति नहीं हो रही है. जानकारी वार्ड नंबर चार की पार्षद सत्यभामा देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा विभाग के कनीय अभियंता व कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर जलापूर्ति करने का आग्रह किया गया. लेकिन विभाग द्वारा हर बार टाल मटोल का जवाब दिया जाता है. ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है. वार्ड पार्षद सत्यभामा देवी ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि उपरोक्त जल मीनार से जलापूर्ति कराने की कृपा की जाए. जिससे ग्रामीणों को शुद्ध जलापूर्ति हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है