टीबी व कुष्ठ को जड़ से करना है खत्म : डॉ केके मिश्रा

बिशुनपुर पहुंच डीटीओ ने टीबी व कुष्ठ संबंधित कार्यों की स्थिति की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 11:00 PM

गुमला. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके मिश्रा ने बिशुनपुर सीएचसी का दौरा कर वहां संचालित टीबी एवं कुष्ठ संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश मिश्रा से टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत चलाये जा रहे समस्त गतिविधियों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. डॉ मिश्रा ने निक्षय पोर्टल पर मरीजों की एनरोलमेंट की वास्तविक स्थिति की जांच की गयी. उपचार प्रबंधन से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की गयी. साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया. लैब निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 10 मरीजों का ट्रूनेट टेस्ट किया जा रहा था. प्रखंड के डाटा मैनेजर व डाटा ऑपरेटर को निर्देश दिया गया कि सभी असुरक्षित समूहों की शत-प्रतिशत इंट्री समय पर निक्षय पोर्टल में सुनिश्चित करें. इसके अलावा कुष्ठ विभाग द्वारा संचालित एलसीडीसी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक से की गयी. निरीक्षण पूरा होने के बाद जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम दीपाडीह का भ्रमण किया गया, जहां एक एमडीआर टीबी मरीज के घर पहुंच कर विस्तृत काउंसलिंग की गयी. संबंधित मरीज हाल ही में चेन्नई से कार्य कर लौटे हैं तथा पिछले कुछ समय से दवा नियमित रूप से नहीं ले रहे थे. डीपीएस टीम द्वारा तीन बार काउंसलिंग किये जाने के बावजूद भी वह उपचार में अनिच्छुक बना हुआ था. गांव भ्रमण के दौरान डॉ मिश्रा ने मरीज को रोग की गंभीरता, उपचार के महत्व व दवा छोड़ने के गंभीर परिणामों के बारे में समझाया गया. काउंसलिंग के उपरांत मरीज ने आश्वस्त किया कि वह कल से दवा नियमित रूप से लेना आरंभ करेगा. उक्त मरीज के पिता भी पूर्व में एमडीआर टीबी मरीज रह चुके हैं तथा वे भी उपचार में लापरवाही बरत रहे थे. आज उनके साथ भी काउंसलिंग की गयी एवं आवश्यक दवाएं उनके घर पर उपलब्ध करायी गयी. दोनों मरीजों को दवा सेवन की प्रक्रिया, उपचार अवधि, सावधानियों एवं फॉलोअप के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संपर्क हेतु जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने मरीजों एवं उनके परिजनों को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है