गुमला. चैती दुर्गा पूजा समिति गुमला ने सोमवार को मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा के साथ गुमला शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान जगह-जगह पर महिलाओं द्वारा मां दुर्गा की पूजा की गयी. शोभायात्रा के दौरान समिति के सदस्य भक्ति गीतों के बीच नाचते-झूमते चल रहे थे. शोभायात्रा का समापन सिसई रोड स्थित तालाब के समीप हुआ, जहां समिति के सदस्यों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा को विदाई देते हुए तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया. शोभायात्रा में मुख्य संरक्षक विजयलक्ष्मी, अध्यक्ष सुरेश मंत्री, सचिव सरजू प्रसाद साहू, संजीव उर्वशी, किशोर फोगला, रामनिवास प्रसाद, रितेश कुमार, राजीव कुमार, महेश गुप्ता, प्रेमसागर जायसवाल, शंभु नारायण चौरसिया, द्वारिका मिश्रा सुमन, अरुण केसरी, गोपाल वर्मा, डॉक्टर अनुपम कुमारी, विशाल कुमार, संजय कुमार, नितेश लाल, दामोदर कसेरा, मोहित गुप्ता, डॉक्टर अनुपम कुमारी, रश्मि राज, पूनम जायसवाल, उषा रानी, शोभा देवी, किरण केसरी, उषा चौरसिया, रीना कुमारी, नम्रता, अंजली देवी, सीमा कुमारी, अर्पिता मुखर्जी, रश्मि उर्वशी, सत्य रानी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है