पूर्वी क्षेत्र की सड़कों को बनाने की मांग

जिप उपाध्यक्ष ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:32 PM

गुमला. गुमला की जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने पूर्वी क्षेत्र की एक दर्जन महत्वपूर्ण सड़कों को बनाने की मांग उठायी है. इस संबंध में उन्होंने लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को नौ महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में गुमला प्रखंड की कुलाबिरा पंचायत के पतिया से बोड़ोटोली होते हुए तेतरटोली तक तीन किमी सड़क निर्माण, गुमला प्रखंड के अंबोवा पंचायत के मुरकुंडा मुख्या पथ में सेमरमोड़ से अंबवा बस्ती तक 2.5 किमी सड़क, गुमला प्रखंड की अंबोवा पंचायत अंतर्गत मुख्य पथ से महुआटोली होते हुए गिंडरा बस्ती तक दो किमी सड़क, गुमला प्रखंड के कुम्हरिया पंचायत के अंतर्गत भभरी गांव से भगनाटोली होते हएु मधुबन तक 2.5 किमी सड़क, गुमला प्रखंड के मुरकुंडा पंचायत के ब्रहमपुर से रघुनाथपुर होते हुए कोटेंगसेरा तक दो किमी सड़क, कुम्हारी गुमला मुख्य पथ में अंबागढ़ा से ढिढौली होते हुए कलिगा कोटेंगसेरा तक 18 किमी जर्जर पथ का जीर्णोद्धार कराने, मुख्य पथ अंबोवा से सुरसुरिया बस्ती तक दो किमी सड़क निर्माण, कलिगा पंचायत के रेकमा से टोंगरीटोली तक 2.5 किमी सड़क निर्माण व कुम्हरिया पंचायत से कसीरा होते हुए कोयंजारा तक 13 किमी सड़क निर्माण कराने की मांग की है. संयुक्ता देवी ने कहा है कि ये सभी सड़कें गांव व पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए जरूरी है. क्योंकि अभी सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि यहां पैदल चल नहीं सकते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है