नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से मौत
नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से मौत
गुमला. सदर थाना के मोकरो अंबाटोली फट्ठी गांव निवासी माको उरांव (50) की मौत बुधवार की सुबह नहाने के दौरान गांव स्थित मसड़ा के समीप तालाब में डूबने से हो गयी. माको उरांव के नहा के घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गये. अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. देर शाम शव को तालाब में देखा गया. गुरुवार की सुबह गुमला पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
हादसे में दो युवक घायल, रेफर
बसिया. थाना क्षेत्र के कुम्हारी करंज पथ पर स्थित बरटोली नदी के समीप बाइक से गिर कर दो युवक घायल हो गये. घायलों में बंगरकेला निवासी सूरज मिंज (22) व सतीश मिंज (18) शामिल हैं. दोनों बानागुटू स्थित पेट्रोल पंप से अपने घर में आयोजित शादी समारोह के लिए डीजल लेकर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
युवती ने की आत्महत्या
गुमला. घाटो बगीचा निवासी 16 वर्षीय सुष्मिता कुमारी ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि उसने क्यों फांसी लगायी है. इसकी जानकारी हमें नहीं है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
