युवक पर जानलेवा हमला, दो हमलावर हिरासत में

युवक पर जानलेवा हमला, दो हमलावर हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2025 9:48 PM

बसिया. थाना क्षेत्र के जगजोर निवासी मनोज सिंह पर शुक्रवार की सुबह गांव के ही कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना करी जानकारी मिलते बसिया पुलिस की टीम जगजोर गांव जाकर घायल मनोज सिंह को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. मारपीट के घटना से मनोज सिंह का एक हाथ टूट गया है और सिर में गंभीर चोट लगी है. इधर बसिया पुलिस द्वारा जगजोर गांव जाकर मामले की तहकीकात करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना ला कर हुए पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार द्वारा थाना में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था. घायल मनोज सिंह ने बताया कि गांव में किसी ने एक पुआल की मचान में आग लगा दी थी, तभी मैं शौच के लिए खेत कि ओर गया था. इस बीच गांव के चार पांच युवकों ने मेरे ऊपर मचान जलाने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. मैंने उनसे कहा कि मैं आग नहीं लगाया हूं, लेकिन वह लोग नहीं सुने और मुझे मार कर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है