डीसी पहुंची अस्पताल, ड्यूटी रोस्टर लगाने का दिया निर्देश

डीसी पहुंची अस्पताल, ड्यूटी रोस्टर लगाने का दिया निर्देश

By Akarsh Aniket | October 24, 2025 9:16 PM

गुमला. गुमला की उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. उपायुक्त ने ओपीडी, आपातकालीन कक्ष (इमरजेंसी वार्ड), दंत चिकित्सालय, जनऔषधि केंद्र, एसएनसीयू एवं वार्ड की जांच की. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में एक साथ अधिक संख्या में मरीजों की उपस्थिति को देखते हुए पंजीकरण एवं परामर्श की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी रोस्टर सूची को अस्पताल भवन के बाहर प्रदर्शित किया जाये, ताकि आमजन को ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी रहे. अस्पताल परिसर में सीपेज की समस्या को दूर करने के लिए तुरंत सुधार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने डीएस कार्यालय के समक्ष पार्किंग शेड निर्माण कराने का भी निर्देश दिया. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों एवं आगंतुकों को सुविधा मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की स्वच्छता, समयबद्ध सेवा और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. उन्होंने सिविल सर्जन को सभी निर्देशों का अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है