सीएस ने गायब कर्मचारियों को लगायी फटकार

सीएस ने गायब कर्मचारियों को लगायी फटकार

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2025 10:47 PM

चैनपुर. गुमला के सिविल सर्जन नवल किशोर ने शुक्रवार को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. सिविल सर्जन ने अनुपस्थित कर्मचारियों को फोन लगा कर फटकार लगायी और कहा कि बिना सूचना दिये जो भी कर्मचारी अनुपस्थित हैं, उनका वेतन रोका जायेगा और उन पर कार्रवाई की जायेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर सिविल सर्जन नवल किशोर ने कहा कि एक डॉक्टर के भरोसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चैनपुर में डॉक्टर को भेजा जाये. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य काफी धीरे गति से चल रहा है. निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य में गति लायी जाये.

सरना कल्याण समिति ने की मृत दंपती के परिवार की मदद

गुमला. गुमला के उरांव सरना क्लब दुंदुरिया में पुनई उरांव की अध्यक्षता में सरना कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में बीते दिनों गैस सिलिंडर रिसाव के कारण आग लग जाने से गौरी उरांव व उसके पति रंथू उरांव की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर समाज के लोगों द्वारा हरसंभव सहयोग करने के लिए विचार-विमर्श किया गया. पुनई उरांव ने कहा कि अग्निकांड में बुरी तरह से झुलस जाने के कारण रिम्स में इलाज के दौरान दंपती की मौत हो गयी थी. इस कारण उसके तीन बच्चे अनाथ हो गये हैं. उक्त पीड़ित परिवार को उरांव सरना कल्याण समिति की ओर से तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गयी. वहीं भविष्य में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया. न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग किया जायेगा. जगरनाथ उरांव ने कहा है कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए. पहले फेज में कुछ आर्थिक मदद की गयी है. जरूरत पड़ने पर कल्याण समिति के लोग और मदद करेंगे. साथ ही अनाथ बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए समिति पहल करेगी. मौके पर जगरनाथ उरांव, हितेश्वर भगत, खुख बिहारी उरांव, मंगलाचरण उरांव, कमल उरांव, प्रद्युमन उरांव, जितेश मिंज, मनोज भगत, विनोद भगत, सोनो मिंज, फुलमणि उरांव, पुष्पा उरांव, ज्योति उरांव, चंद्रमणि खाखा, लोथे उरांव, महादीप कच्छप, सहदेव उरांव, सतीश शोय टोप्पो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है