भरनो में भ्रष्टाचार, प्रखंड का किया घेराव
भरनो प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकार को लेकर मारासिल्ली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव की अगुवाई में गुरुवार को सैकड़ों महिला पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की.
21 गुम 31 में घेराव करते लोग प्रतिनिधि, भरनो भरनो प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकार को लेकर मारासिल्ली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव की अगुवाई में गुरुवार को सैकड़ों महिला पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इससे पहले दर्जनों गांव की महिला पुरुषों ने सैकड़ों की संख्या में प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में एकत्रित हुए. हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए रैली की शक्ल में प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचे. जहां सभा हुई. सुकेश उरांव और चंदशेखर उरांव भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर बरसे और अपने विचारों को रखते हुए सीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार हाल के सर्वे 1994 खटियान से जमीन ऑनलाइन रद्द करने और 1932 खतियान से जमीन ऑनलाइन करने, 5वीं अनुसूचित जनजाती अनुच्छेद 244(1) पूर्ण लागू हो. गरीब किसान मजदूर पर अत्याचार, शोषण बंद हो. पेसा कानून 1996 जल्द लागू हो. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य का निर्धारण हो. आदिवासियों की धार्मिक व्यवस्था जमीन की रक्षा हो. गरीब मजदूर किसान का गैर बैंकिंग सेवा में डूबा पैसा वापस हो. आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया अगर हमारी मांगो को नहीं माना, तो बृहत आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
