गुमला के कोरोना पीड़ित की रांची में मौत

गुमला के कोरोना पीड़ित की रांची में मौत

By Prabhat Khabar | July 15, 2020 5:08 AM

गुमला : गुमला जिला स्थित रायडीह प्रखंड के एक कोरोना मरीज की रांची में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक वृद्ध थे. पहले से वह बीमार थे. स्थिति खराब होने पर परिवार के लोगों ने उन्हें गुरुनानक अस्पताल रांची में भर्ती कराया था, जहां कोविड-19 की जांच में वृद्ध को पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद मरीज को गुरुनानक अस्पताल से रिम्स ले जाया गया था, जहां इलाज के क्रम में वृद्ध की मौत हो गयी. गुमला डीसी शशि रंजन ने बताया कि रायडीह के एक मरीज की मौत रांची रिम्स में हुई है.

उक्त मरीज छह माह से बेड पर था. परिजन छह माह से उसका इलाज करा रहे थे. ज्ञात हो कि इससे पहले सिसई प्रखंड के भी एक वृद्ध की कोरोना होने पर रांची में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. इस तरह गुमला जिले में अबतक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.डीलरों की होगी कोरोना जांचगुमला जिले के सभी राशन डीलरों की कोरोना जांच होगी. इसके लिए सभी डीलर सैंपल देंगे.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बताया कि प्रखंडवार कैंप लगाया जायेगा, जहां डीलर अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल देंगे. 16 जुलाई को घाघरा सीएचसी, भरनो सीएचसी व गुमला लैब में कैंप लगा कर संबंधित क्षेत्र के डीलर अपना सैंपल देंगे.

इसी प्रकार 17 जुलाई को पालकोट अस्पताल, गुमला लैब, चैनपुर अस्पताल, 18 जुलाई को रायडीह, गुमला लैब, बसिया अस्पताल, 19 जुलाई को सिसई अस्पताल, डुमरी अस्पताल और 20 जुलाई को डुमरी, बिशुनपुर व कामडारा अस्पताल में कैंप लगेगा. इस दौरान जिले के 767 डीलरों को सैंपल जांच के लिए लिया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version