कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी म्यूजियम का किया भ्रमण

कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी म्यूजियम का किया भ्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 10:29 PM

गुमला. संत इग्नासियुस उवि के कैंपस में एराउज द्वारा संचालित आदिवासी म्यूजियम का भ्रमण गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, प्रभारी बेला प्रसाद व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया. बंधु तिर्की ने कहा कि म्यूजियम में आदिवासियों की उत्पत्ति, सभ्यता, संस्कृति, वीर गाथा, रहन-सहन उनके जीविकोपार्जन व विकास की गाथा को जीवंत किया गया है. इसकी कल्पना व स्थापना स्व फादर पीपी वनफल का सोच व आदिवासी के प्रति उनकी गहरी लगाव का प्रतीक है. उनके द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी अमूल्य योगदान व आदिवासियों की विलुप्त होती सभ्यता संस्कृति उत्पत्ति को साक्षात जीवित करने का प्रयास किया गया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि हमारे गुमला जिले व पूरे देश के लिए है. राज्य में ऐसी म्यूजियम की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि आदिवासियों की विलुप्त विरासत को जीवंत किया जा सके. आदिवासी म्यूजियम के संचालन के लिए फंड की भी व्यवस्था सरकार से करने की मांग पर जोर दिया गया. बंधु तिर्की ने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी के समक्ष म्यूजियम के विकास संरक्षण, संवर्धन की मांग की, जिस पर बेला प्रसाद ने विश्वास दिलाया गया कि झारखंड में हमारे गठबंधन की सरकार है. इन सभी महत्वपूर्ण विषयों को सरकार के समक्ष लाया जायेगा. मौके पर रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, प्रदेश प्रवक्ता रियाज अहमद अंसारी, कांग्रेस के जिला महासचिव फिरोज आलम, तरुण गोप, सिस्टर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है