कोचिंग खोलना पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

कोचिंग खोलना पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

By Prabhat Khabar | July 25, 2020 5:28 AM

बिशुनपुर : लॉकडाउन में बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में कोचिंग सेंटर चलाना शिक्षकों को महंगा पड़ा. बीडीओ छंदा भट्टाचार्य को जैसे ही सूचन मिली कि मुख्यालय में कुछ शिक्षकों द्वारा कोचिंग सेंटर खोल कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, वैसे ही बीडीओ ने सूचना के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा.

जहां मजिस्ट्रेट ने देखा कि दो शिक्षक अलग-अलग जगहों पर लगभग 200 बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हालांकि दोनों शिक्षकों से जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. दोनों शिक्षकों को अभी के समय में दोबारा कोचिंग शुरू नहीं करने की हिदायत दी गयी है. बीडीओ ने कहा कि अभी सभी ओर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

ऐसे समय में एक ही जगह पर अधिक संख्या में लोगों के रहने के मतलब संक्रमण का प्रसार करना है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने जरूरी नियम लागू किया है, जिसे सभी लोगों को पालन करना है. यदि कोई नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version