राज्य का विकास करने में जुटे हैं सीएम : विधायक

विदेश से सीएम के लौटने के बाद गुमला विधायक ने की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2025 9:37 PM
an image

गुमला. विदेश से सीएम हेमंत सोरेन के लौटने के बाद मंगलवार को गुमला विधायक भूषण तिर्की ने मुलाकात की. साथ ही झारखंड राज्य के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों पर खुशी जतायी. सीएम से मिलने के बाद विधायक ने कहा है कि झारखंड राज्य का कैसे विकास हो. कैसे झारखंड तरक्की के मार्ग पर चले. यहां के लोग कैसे खुशहाल रहे. इसके लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लगे हैं. उनका विदेश यात्रा भी झारखंड के विकास की कड़ी है. हेमंत सोरेन जब से सीएम बने हैं. उनका सोच है कि झारखंड का तेजी से विकास हो.

सिरासीता नाला के कार्यों का किया निरीक्षण

डुमरी. प्रखंड स्थित सिरासीता नाला क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा का गुमला आगमन हुआ. अपने दौरे के दौरान मंत्री ने संबंधित विकास स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में इस विकास कार्यों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया. मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद स्थापित कर क्षेत्र में प्रस्तावित विकास योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि संबंधी मामलों पर चर्चा की. उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसी भी ग्रामीण को इन कार्यों से कोई आपत्ति न हो और उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त हो. ग्रामीणों ने भी सकारात्मक सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने चैनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version