क्रिसमस कार्निवल सह शोभायात्रा आज
झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला की बैठक में तैयारी की हुई समीक्षा
गुमला. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (जेसीवाइए) गुमला की बैठक हुई. बैठक में जेसीवाइए द्वारा क्रिसमस कार्निवल सह शोभायात्रा के आयोजन गुमला में करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सात दिसंबर को गुमला शहर में निकालने वाले क्रिसमस कार्निवल सह शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. जेसीवाइए के कार्यकारी अध्यक्ष संजीत पन्ना ने कहा है कि शोभायात्रा सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के गेट से शुरू होकर टावर चौक पहुंचेगी. थाना रोड, लोहरदगा रोड, पटेल चौक होते हुए पुनः इग्नासियुस गेट पर पहुंच कर समाप्त होगी. शोभायात्रा में सभी चर्चों से हजारों लोग शामिल होंगे. शोभायात्रा में क्रिसमस गीत की प्रस्तुति की जायेगी. सभी विश्वासी जन्म पर्व के गीतों में नाचते गाते घूमते हुए शोभायात्रा में आगे बढ़ेंगे. संरक्षक अमित एक्का ने कहा कि हजारों की संख्या में सभी चर्च से विश्वासी भाई-बहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और नाचते गाते हुए प्रभु यीशु के जन्म काल और उसके आगमन की तैयारी अपने हृदय में जोर-शोर से करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी भाई बहन एक बजे संत इग्नासियुस गेट के पास पहुंच जायेंगे और पांच बजे शोभायात्रा समाप्त की जायेगी. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में विश्वासी भाई-बहन इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. सजीत पन्ना ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह क्रिसमस कार्निवल या क्रिसमस गैदरिंग जन्म पर्व से पहले मनाये जाने वाला उत्सव है. ऐसा उत्सव पूरे प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों और गांवों में धूमधाम से मनाया जाता है. यह क्रिसमस की तैयारी है. बैठक में पास्टर सतीश साहू, पास्टर अजीत तिर्की, प्रचारक प्रदीप भुइयां, पास्टर सुनील कुमार, अमित एक्का, होशियाना तिर्की, मनोज कुमार तिर्की, रॉबर्ट टोप्पो, सजीत पन्ना, राजन कल्याण कुजूर, दीपिका बड़ाइक, नेहा तिर्की, अलोन बाखला, उत्तम बेक, क्रिस्टोफर कुजूर, विकास सागर पन्ना, मसीह गिद्दी, वाल्टर खलखो, निर्मल कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
