दी दार्जिलिंग चिराग, एलिट- 11 और एजी- 25 ने जीते अपने मैच
गेट-टू-गेदर सीजन- पांच क्रिकेट प्रतियोगिता
गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट-टू-गेदर सीजन- पांच क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन मुकाबले हुए. पहला मुकाबला दी दार्जिलिंग चिराग व हिंदुस्तान हीरोज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदुस्तान हीरोज की टीम ने आठ ओवर में छह विकेट खोकर 106 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रोशन उरांव ने 47 रनों की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी दी दार्जिलिंग चिराग की टीम ने 6.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दी दार्जिलिंग चिराग की ओर से रवि उरांव ने 13 बॉल में 42 रनों की पारी खेली. दूसरा मुकाबला एलिट-11 व ऑक्सफोर्ड ग्लेडिएटर के बीच खेला गया. ऑक्सफोर्ड ग्लेडिएटर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 101 रन बनाये, जिसमें संजीव कुमार ने 22 रन की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी एलिट-11 की टीम ने 6.2 ओवर में 102 रन बना कर यह मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में एलिट-11 के जावेद अली ने नौ छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. तीसरा मुकाबला एजी- 25 और पावर हीटर टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एजी-25 की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 98 रन बनाये, जिसमें पंकज ने 40 और राज ने 36 रन की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी पावर हीटर की टीम निर्धारित आठ ओवर में 94 रन ही बना सकी, जिसमें अंकित ने 35 रनों की पारी खेली. मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, शशि प्रिया बंटी, मनीष हिंदुस्तान, ओमशंकर सिंह, मनोज चौधरी, लाल शेखर नाथ शाहदेव, सिद्धेश्वर सिंह, सौरभ कुमार अंकित, शशि रंजन, पुनीत सोनी, विनीत नाग, शुभम सिंह, आनंद भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
