बच्चों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये : डीसी

जन शिकायत निवारण दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 10:27 PM

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में रायडीह प्रखंड से संबंधित एक संवेदनशील मामला संज्ञान में आया. रायडीह प्रखंड की लगभग 17 वर्ष की एक बच्ची अपने दो छोटे भाई-बहनों की देखभाल स्वयं कर रही है. बच्चों की आयु क्रमशः लगभग 13 वर्ष व 12 वर्ष है. पिता की मृत्यु के पश्चात परिवार में कोई स्थायी आय का स्रोत नहीं होने के कारण बच्चों की शिक्षा बाधित हो चुकी है. भोजन, वस्त्र समेत अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में भी निरंतर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में बच्चे कच्चे आवास में निवासरत हैं और समय के साथ उनकी स्थिति और अधिक चुनौतीपूर्ण होती जा रही है. बच्चों की सुरक्षा व भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी महिला ललिता लकड़ा (मानव अधिकार) द्वारा उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल सुरक्षा कोषांग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे संकटग्रस्त बच्चों की सुरक्षा, देखभाल व भविष्य सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बच्चों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये तथा छात्रवृत्ति सहित सभी आवश्यक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ शीघ्र सुनिश्चित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है