छठी मइया के गीतों पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

छठी मइया के गीतों पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 9:47 PM

घाघरा. छठ पूजा के अवसर पर गोपाल साहू पब्लिक स्कूल पाकरटोली घाघरा में शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में छठी मइया की आराधना से जुड़ी सुंदर प्रस्तुति दी. विद्यालय परिसर में छठी मइया के गीत कांच ही बांस के बहंगिया.. व उग हे सूरज देव.. जैसे पारंपरिक गीतों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुती दी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने छठ व्रत की महत्ता और उसकी विधि-विधान को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दर्शाया. इस प्रस्तुति ने दर्शकों को यह संदेश दिया कि छठ पूजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा लोक पर्व है. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है