चैनपुर भाजपा मंडल ने निकली तिरंगा यात्रा

चैनपुर भाजपा मंडल ने निकली तिरंगा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:15 PM

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड में भाजपा मंडल अध्यक्ष बुधराम नायक की अगुवाई में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर मेन रोड, थाना रोड, ब्लॉक होते हुए रामपुर मोड़ पहुंच कर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में सभी बाइक पर तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. मंडल अध्यक्ष बुधराम नायक ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा शहीदों व महापुरुष के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह ने तिरंगा को आन, बान व शान का प्रतीक बताया. कहा कि देश व दुनिया के लोग भी भारतीय सैनिकों व सेना के प्रति गर्व एवं सम्मान की भावना रखते हैं. निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ाइक ने कहा कि तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानों के सम्मान का एक माध्यम है. हम उनकी शौर्य व वीरता को नमन करते हैं. मौके पर मंडल महामंत्री अमित पांडेय, कौशल केसरी, गुलाब साय, खम्मन खेरवार, मनीष कुमार सिंह, भोला कुमार, अमित जायसवाल, आनंद कुमार, तेज प्रकाश रौतिया, शेखर साहू, दिनेश कुमार, संतोष केसरी, विवेक सिंह, दीपक राम रजक, राजेश भगत, वीरेंद्र लोहरा, पुरुषोत्तम कुमार, भरत बैगा, सूरज कुमार, गुरुदेव कुमार आदि मौजूद थे.

युवाओं को नशा से दूर रहने की अपील

गुमला. नशामुक्त भारत अभियान के तहत शिव दर्शन भवन गुमला की संचालिका बीके शांति दीदी के मार्गदर्शन में बुधवार को राजकीयकृत मवि गुमला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध शपथ दिलायी गयी. मौके पर बीके अमित भाई व बीके मंगल भाई ने अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने व समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार व समाज पर भी प्रभाव डालता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है