पीएलएफआइ उग्रवादियों के खात्मे के लिए चलेगा अभियान : एसपी

बसिया, कामडारा व पालकोट थाना क्षेत्र में चलेगा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 9:24 PM

गुमला. बसिया, कामडारा व पालकोट थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के खिलाफ ऑपरेशन चलेगा, ताकि इस क्षेत्र से पीएलएफआइ को पहाड़ी चीता गिरोह की तरह जड़ से समाप्त किया जा सके. इसको लेकर एसपी शंभु कुमार सिंह ने बसिया अनुमंडल पुलिस, इंस्पेक्टर व थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र से पीएलएफआइ को समाप्त करना है. इसके लिए गुप्त सूत्रों से उग्रवादियों के बारे में जानकारी पता कर अभियान चलाये. एसपी ने निरीक्षण से पहले थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी ने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र, बीट से संबंधित सभी जानकारी रखें, रुचि लेकर निगरानी करें व अधिक से अधिक सूचनाओं का संकलन करें. निरीक्षण में थाना सिरिस्ता में संधारित होने वाली सभी पंजी, अभिलेखों व संचिकाओं का अवलोकन किया गया. उक्त सभी पंजी, संचिकाओं का रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये. सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ संपर्क स्थापित कर सक्रिय अपराध कर्मियों व पीएलएफआइ उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए स्कूल, कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया. थाना क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने व अपराध नियंत्रण के संबंध में थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये. थाना भवन, थाना परिसर एवं पुलिस कर्मियों के रहने वाले बैरक का निरीक्षण किया गया. बैरक में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को अपने आसपास साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया. थाना के निरीक्षण के बाद बसिया थाना परिसर स्थित निर्माणाधीन पुलिस निरीक्षक बसिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है