ट्रक की चपेट में आयी दो स्कूटी, चालकों ने कूद कर बचायी जान

ट्रक की चपेट में आयी दो स्कूटी, चालकों ने कूद कर बचायी जान

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:18 PM

बसिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित दक्षिण कोयल नदी पुल पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे एक बड़ा हादसा टल गया. सिमडेगा से आ रहे एक ट्रक चालक ने बीच पुल पर ही आगे चल रहे दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के कारण सामने से आ रही दो स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बसिया निवासी संदीप साहू उर्फ गुड्डू और एक कॉलेज का छात्र था. गनीमत रही कि दोनों स्कूटी चालक चलती गाड़ी से कूद गये, जिससे कारण दोनों की जान बच गयी. इधर ट्रक की चपेट में आने से दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गये. उल्लेखनीय हैं कि कोयल नदी पुल में रेलिंग मरम्मत का काम चल रहा है, जहां संवेदक द्वारा बिना सूचक लगाये काम करा कर सुरक्षा नियमों को ताक में रख कर बीच पुल में ही मिक्सर मशीन व मेटेरियल, सीमेंट आदि गिराया गया हैं. इसको लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन द्वारा संवेदक को फटकार लगायी गयी है. इसके बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं किया गया. पुल की चौड़ाई कम होने व बेतरतीब वाहनों के रफ्तार के कारण यहां लगभग रोज छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. दुर्घटना के बाद एक घंटे सड़क जाम हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय प्रशासन ने ट्रेलर को हटाने के बाद जाम खुला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है