Gumla News : पुल बना, सड़क नहीं बनी, लकड़ी का अप्रोच रोड बना कर चल रहे ग्रामीण, जानें क्या है मामला

यह तस्वीर, गुमला से 25 किमी दूर हरिनाखाड़ गांव जाने वाली नदी के समीप की है. हरिनाखाड़ विलुप्त प्राय: कोरबा जनजाति का गांव है.

By Prabhat Khabar | December 7, 2021 1:18 PM

यह तस्वीर, गुमला से 25 किमी दूर हरिनाखाड़ गांव जाने वाली नदी के समीप की है. हरिनाखाड़ विलुप्त प्राय: कोरबा जनजाति का गांव है. हरिनाखाड़ से सटे कुटवां गांव भी है. जहां असुर जनजाति के लोग रहते हैं.

परंतुं इन गांवों तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी है. गांव तक जाने के लिए चार छोटी बड़ी नदी है. एक नदी पर पुल बन रहा है. जबकि एक नदी में पुल बन कर तैयार है. पुल बन जाने के बाद सड़क नहीं रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसलिए लोगों ने पुल के ऊपर से गुजरने के लिए लकड़ी की सड़क बना दी है. जिससे लोग जान हथेली पर रख कर सफर करते हैं.

Next Article

Exit mobile version