सरस्वती विद्या मंदिर में मनी गौतम बुद्ध की जयंती

सरस्वती विद्या मंदिर में मनी गौतम बुद्ध की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 10:17 PM

गुमला. डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गौतम बुद्ध की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, शांतनु सिंह, कार्यक्रम प्रमुख गणेश साहू व नीलम सहदेव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. आचार्य गणेश साहू ने कहा कि भगवान बुद्ध की शांति, करुणा और अहिंसा के संदेश को आत्मसात करें. भगवान बुद्ध की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और हमें अपने जीवन में इन मूल्यों को अपना कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए. बहन सपना कुमारी, सुजीना कुमारी, भैया सूर्यांश कुमार ने भगवान बुद्ध के जीवन परिचय करवाया. प्रियांशु कुमार ने कविता प्रस्तुत की. पूर्व आचार्य सुदर्शन शर्मा ने भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी दी. मौके पर भैया, बहन, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी.

एकलव्य स्कूल में मनी भगवान बुद्ध की जयंती

बसिया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने भगवान बुद्ध की तस्वीर के समक्ष दीप जला कर किया. छात्र मनीष पातर, तुलसी उरांव, ईश्वर उरांव, अभिषेक उरांव, अजीत उरांव, शिवम महली व समीर खड़िया ने भगवान बुद्ध से संबंधित गीत गाये. छात्र मनीष उरांव, अजीत उरांव, भानु प्रताप सिंह मुंडा,ओम उरांव तथा सार्थक उरांव ने भाषण के माध्यम से भगवान बुद्ध की जीवनी तथा विभिन्न प्रसंगों को छात्रों के समक्ष रखा. शिक्षक आर्यन शाह व कंचन कुमार ने भगवान बुद्ध के विचारों को बताते हुए वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की. प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने वर्तमान समय में भगवान बुद्ध की तरह सदचिंतन की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्रों से भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में शांति की स्थापना का प्रयास करने का आह्वान किया. संचालन छात्र अजीत उरांव, तुलसी उरांव व शिवम महली ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक सूरज कुमार प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है