मंत्री चमरा लिंडा की अपील, बाइक चालक हेलमेट पहनकर चलें
झारखंड स्थापना दिवस पर गुमला के नगर भवन में जिला परिवहन विभाग ने विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान स्टॉल लगाया.
प्रतिनिधि, गुमला झारखंड स्थापना दिवस पर गुमला के नगर भवन में जिला परिवहन विभाग ने विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान स्टॉल लगाया. राज्य के मंत्री चमरा लिंडा, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हरिश बिना जमां ने स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही मंत्री ने स्लोगन लिखे पोस्टर पर हस्ताक्षर करते हुए लोगों से हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने की अपील की. मंत्री ने सड़क हादसों में हो रही मौत पर चिंता प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें. डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यह स्पष्ट करना था कि लापरवाही का परिणाम कितना घातक हो सकता है. अभियान का मुख्य मंत्र था सुरक्षा पहले, स्पीड बाद में. गुमला में सड़क हादसों के भयावह आंकड़े है. 86 फीसदी मौतें हेलमेट नहीं पहनने का नतीजा है. स्टॉल पर झारखंड राज्य सड़क दुर्घटना विश्लेषण रिपोर्ट 2020 के आंकड़े प्रमुखता से दिखाये गये. जिसने हर किसी को चौंका दिया. सड़क दुर्घटना में होने वाली लगभग 86 प्रतिशत मृत्यु का कारण दोपहिया वाहन में यात्रा करते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करना है. वहीं सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण दुर्घटना होने पर लगभग 80 प्रतिशत लोग मृत्यु के शिकार हो जाते हैं. विभाग ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मिथक बनाम सच्चाई यह है कि हेलमेट से गंजापन नहीं, जान बचती है. जागरूकता स्टॉल पर सबसे ज्यादा चर्चा हेलमेट से जुड़े मिथकों पर हुई. विभाग ने साफ़ किया कि हेलमेट से जुड़े सभी भ्रम निराधार हैं. नागरिकों ने ली सुरक्षित सफर की शपथ अभियान के अंत में, नागरिकों को रोड सेफ्टी हैंडबुक वितरित किया गया. जिनमें रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जैसे नारे शामिल थे. साथ ही, उपस्थित भीड़ ने सामूहिक रूप से यह प्रतिज्ञा ली कि मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलाऊंगा/चलाऊंगी. विभाग ने लोगों से अपील किया कि वे यातायात नियमों को केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की जिम्मेदारी समझकर पालन करें. मौके पर मंत्री, डीसी व एसपी ने लोगों को शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
