मौत के कुएं की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, सात लोग घायल

गंभीर रूप से घायल दो को रिम्स रेफर किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 10:16 PM

भरनो. भरनो ब्लॉक परिसर में बीते रविवार को लगे फागुन मेला में मौत कुआं में स्टंटमैन लोहरदगा जिले के कुदरा गांव निवासी सुजल भगत की बाइक अनियंत्रित होकर मौत के कुआं के सबसे ऊपर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें करतब देख रहे आधा दर्जन से अधिक लोग बाइक की चपेट में आकर घायल हो गये. घायलों में सुपा गांव निवासी कसाब मिरदाहा, उसकी बहन नूरजहां गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके अलावा सुपा गांव के ही कपिल देव महतो, अमन उरांव, निखिल उरांव, रायकेरा गांव के सबा परवीन व पांच वर्षीय अरहान समेत कई लोगों को आंशिक चोट लगी. घायलों को उनके परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कसाब व नूरजहां को रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बाइक चालक सुजल भगत गांजा के नशे में था, जिससे करतब दिखाने के क्रम में बाइक दर्शकों के बीच जा घुसी और कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद घायलों के परिजन बाइक चालक पर टूट पड़े और उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी कंचन प्रजापति उक्त स्थल पर पहुंच कर घायल बाइक चालक को भीड़ से बचा कर हिरासत में लेकर हॉस्पिटल में इलाज करवाया. घटना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव मेला पहुंच घटना का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है