गुमला में भैंस बथान बॉक्साइट माइंस बंद, सैंकड़ों का रोजगार छीना

झारखंड जेनरल कामगार यूनियन जिला इकाई गुमला व लोहरदगा की बैठक गम्हरिया में हुई. बैठक में बंद पड़े भैंस बथान बॉक्साइट माइंस पर चर्चा की गयी. बताया गया कि हिंडालको ने माइंस बंद कर दिया है.

By Prabhat Khabar | December 6, 2021 1:27 PM

झारखंड जेनरल कामगार यूनियन जिला इकाई गुमला व लोहरदगा की बैठक गम्हरिया में हुई. बैठक में बंद पड़े भैंस बथान बॉक्साइट माइंस पर चर्चा की गयी. बताया गया कि हिंडालको ने माइंस बंद कर दिया है. जिससे सैंकड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है.

जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार पलायन रोकने को लेकर विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का प्रोपेगंडा करती है. वहीं दूसरी तरफ़ भैंस बथान बाक्साइट माइंस को बंद कर हिंडालको प्रबंधन बाक्साइट खनन मजदूरों को पलायन के लिए विवश कर रही हैं. लेकिन राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार मजदूरों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है.

राज्य में समता जजमेंट लागू कराने तथा भैंसबथान बॉक्साइट माइंस को चालू कराने की मांग को लेकर 12 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत स्मारक स्थल चिंगरी बिशुनपुर से घाघरा तक घंटा पीटावन पदयात्रा आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र घाघरा बीडीओ को सौंपा जायेगा.

13 दिसंबर को जिला मुख्यालय गुमला में पंपलेट वितरण तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जायेगा. इसी प्रकार 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उपायुक्त लोहरदगा को सौंपा जायेगा. मौके पर अंजनी कुमार पांडेय, सुरेश प्रसाद यादव, रविनंदन असुर, अनिल उरांव, सुशील उरांव, चापा भगत, चूयूं उरांव, रविंद्र उरांव, एतवा उरांव, सीताराम उरांव, तेम्बू उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version