भागीदारी पार्टी (पी) ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
भागीदारी पार्टी (पी) ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
By Prabhat Khabar News Desk |
February 28, 2025 10:02 PM
...
कामडारा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय कामडारा में शुक्रवार को भागीदारी पार्टी (पी) द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता महासचिव श्यामसुंदर बड़ाइक ने की. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी प्रजापति ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. कुछ अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से आम जनता का कार्य आसानी से नहीं हो रहा है. कोई किसी की बात नहीं सुन रहा है. प्रखंड सह अंचल के अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस पर सरकार को कड़ा रुख अख्तियार करने की जरूरत है. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद भागीदारी पार्टी (पी) के कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के नाम पर कामडारा बीडीओ जोसेफ कंडूलना को एक 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमे उन्होंने कहा है कि अंचल में पदस्थापित विमल लकड़ा को अविलंब अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये. झारखंड के चीक बड़ाइक व लोहरा समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नियमानुसार निर्गत किया जाये व उसमें हो रही विसंगतियों को दूर किया जाये. मौके पर गुमला जिलाध्यक्ष हरिहर नाथ सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मारसलिन सुरीन, बिमला कुमारी, देवंती कुमारी, राज बड़ाइक, चेतन मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है