बंगाली डॉक्टर सतिंद्र नाथ सरदार का निधन
बंगाली डॉक्टर सतिंद्र नाथ सरदार का निधन
भरनो. प्रखंड के शांति नगर निवासी सतिंद्र नाथ सरदार (बंगाली डॉक्टर) का शनिवार की सुबह तीन बजे जसलोक अस्पताल रांची में इलाज के क्रम में निधन हो गया. उनके निधन से भरनो वासियों व राम भक्तों में शोक की लहर है. बंगाली डॉक्टर कुशल व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने 1986 में अपने घर के पास हनुमान मंदिर की स्थापना की थी और तीन साल पहले अपनी खर्च पर बालाजी हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था. उनके निधन पर गुमला जिला विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भरनो के सभी सनातन धर्मावलंबियों ने शोक जताया है. छह अप्रैल की सुबह छह बजे कमलपुर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
पेड़ से गिर कर युवक घायल, रेफर
बसिया. थाना क्षेत्र के दालमादी निवासी विमल डुंगडुग (30) इमली के पेड़ से गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. घटना शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे की है.
विक्षिप्त युवक ने पड़ोसी को पीटा
बसिया. थाना क्षेत्र के मुंडाटोली निवासी संदीप उरांव को उसके ही पड़ोस में रहने वाले विक्षिप्त युवक सिरील उरांव ने लाठी से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद संदीप को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
