पूंजीपतियों की हितैषी बन गयी है सरकार : महेंद्र
भाकपा जिला परिषद गुमला की बैठक
गुमला. भाकपा जिला परिषद गुमला की बैठक बसंत गोप की अध्यक्षता में मछु बगीचा दीपाटोली में मंगलवार को हुई. बैठक में जिला सचिव महेंद्र उरांव ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए जन संगठन को मजबूत कर जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय महिला फेडरेशन की जिला सम्मेलन अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाय. गांव-गांव किसान सभा की सदस्यता अभियान चला कर मेंबरशिप बढ़ाया जाये. जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए आंदोलन करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पुग्गू पंचायत के ज्योति नगर में 11 हजार की बिजली तार की क्रॉसिंग विभिन्न घरों से होकर जाती है, जिससे उक्त स्थल पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. विभाग को खबर देने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. इस मुद्दे को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी. पार्टी के राज्य सम्मेलन से पहले जिला सम्मेलन करना है. इसकी तैयारी कर सम्मेलन की रूपरेखा जुलाई माह से पहले तैयार कर सम्मेलन करने की बात कही. उन्होंने पार्टी के विकास के लिए पार्टी को संग्रह करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हितैषी बन गयी है और किसान मजदूर हाशिये पर चले गये हैं. उनके अधिकारों पर हनन की जा रही है. जनता को जागरूक कर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. मौके पर बुधू टोप्पो, पवन बेसरा, गुना उरांव, किशोर तिर्की, बुधराम उरांव, इंदू एक्का, सोमरा मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
