विमल भगत अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह बने सचिव

किसान भवन में वनवासी कल्याण केंद्र की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:24 PM

जारी. प्रखंड के ब्लॉक परिसर स्थित किसान भवन में वनवासी कल्याण केंद्र की बैठक हुई. इसमें जारी प्रखंड समिति का गठन वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड प्रांत के मंत्री विनीत कुमार लाल व जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक की उपस्थिति में किया गया. इसमें मुख्य संरक्षक दिलीप बड़ाइक, झूमा सिंह, दिलेश्वर भगत, सादुर बैगा, जगत प्रसाद सिंह, नंदकिशोर नंद, अध्यक्ष विमल भगत, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद, कृष्णा उरांव व जगदीश बड़ाइक, सचिव जितेंद्र सिंह, सह सचिव राम विलास नायक, कोषाध्यक्ष मनसाय बड़ाइक, जनजाति सुरक्षा मंच जारी प्रखंड संयोजक संत कुमार भगत, सह संयोजक तालकेश्वर बड़ाइक, राजेंद्र कोरवा, खेल प्रमुख जयकरण महतो, दीपन कोरवा, लोक कला प्रमुख रंथू गिरी, मंजीत बैगा, सुखसाय उरांव, कर्मन विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया. सदस्य के रूप में बाबूलाल उरांव, मुनी कोरवा, सीताराम बड़ाइक व रवींद्रनाथ शाहदेव को मनोनीत किया गया. गुमला विभाग संगठन मंत्री खेदू नायक ने वनवासी कल्याण केंद्र की स्थापना, कार्य व उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, संगठन कार्य में समिति के महत्व व भूमिका के संबंध में जानकारी दी. प्रांत मंत्री विनीत कुमार लाल ने संगठन कार्य में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की अपील की. नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष विमल भगत ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब मिल कर व कल्याण आश्रम के काम को गति देंगे. मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र गुमला जिला के ग्राम विकास प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद गुप्त, अनौपचारिक शिक्षा आयाम के जिला शिक्षा प्रमुख बिरजू नागेशिया आदि मौजूद थे.

संतोष बने बजरंग दल के जिला संयोजक

गुमला. बजरंग दल गुमला के जिला संयोजक संतोष अहिराणा को बनाया गया है. पूर्व में विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यसमिति बैठक मारवाड़ी धर्मशाला रामगढ़ झारखंड में संपन्न हुआ. इसमें विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यसमिति के केंद्रीय प्रांतीय अधिकारियों द्वारा झारखंड स्तर पर कई कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया. इसमें गुमला जिले में बजरंग दल से जिला संयोजक संतोष अहिराणा को दायित्व दिया गया. बधाई देने वालों में विभाग मंत्री केशव चंद्र साय, जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा, विभाग संयोजक मुकेश सिंह, जिला मंत्री मनीष बाबू शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है