सहायक अध्यापक घायल, रिम्स रेफर
सहायक अध्यापक घायल, रिम्स रेफर
बसिया. नवप्राथमिक विद्यालय तिर्रा के सहायक अध्यापक भरत कुमार का विद्यालय जाने के क्रम कोयल नदी पुल में बाइक से गिर कर घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार भरत कुमार कोनबीर की ओर से विद्यालय जाने के क्रम में पुल की रेलिंग का निर्माण हो रहा था, जहां लाल झंडा लगा हुआ था. इसे अचानक देखने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर गये, जिससे उनका दायां पैर टूट गया.
कुआं से महिला का शव बरामद
रायडीह. सुरसांग पुलिस ने जरजट्टा पंचायत के चरकाटांगर गांव निवासी एमरेनसिया तिर्की का शव गांव के ही एक कुआं से बरामद किया. पुलिस ने शव को कुआं से निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार एमरेनसिया तिर्की तीन दिन पूर्व ही घर से निकली थी, पर घर वापस नहीं लौटी. घर वालों ने काफी खोजबीन की, परंतु कहीं पता नहीं चल सका. शुक्रवार को गांव वाले गांव के ही एक कुआं में शव होने की सूचना सुरसांग पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुआं से निकाला, तब शव की पहचान एमरेनसिया तिर्की के रूप में की गयी. इसके बाद घर वालों को सूचना दी गयी. घटना के क्रम में थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया मामला कुआं में गिर कर डूबने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
