महासदाशिव मंदिर मरदा का वार्षिकोत्सव आज, तैयारी पूरी

महासदाशिव मंदिर मरदा का वार्षिकोत्सव आज, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:04 PM

रायडीह. एक व दो मार्च को आयोजित होने वाले महासदाशिव मंदिर मरदा के सप्तम वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिए भारत के विभिन्न धार्मिक पीठों, स्थलों से साधु संतों, महात्माओं, आचार्यों का आगमन शुरू हो चुका है. शुक्रवार की सुबह ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य के शिष्य ब्रह्मचारी परमात्मानंद जी अपने 10 बटुकों के साथ मरदा पहुंचे. साथ ही बनारस से महात्मा अखंडानंद जी महाराज, बाबा रामकिशन दास का भी पदार्पण हो चुका है. दोपहर में त्रयंबकेश्वर नासिक से आचार्य अशोक चतुर्वेदी के संग 10 आचार्य व पंडित पधार चुके हैं. इस प्रकार अब तक 22 साधु संतों, शंकराचार्य के शिष्यों, आचार्यों, पंडितों का शुभागमन हो चुका है. महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर है, स्टेज, पंडाल, कीर्तन मंडप, गेट्स, बैनर्स, विद्युत सज्जा, मंदिर का श्रृंगार आदि कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं. भंडारा की भी तैयारी चल रही है. झांकियों के लिए वाहन उपलब्ध हो चुके हैं. महोत्सव स्थल पर मेला, झूला, मीना बाजार लग चुका है. कलश यात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. महासदाशिव मंदिर संचालन समिति मरदा के अध्यक्ष विज्ञान सिंह ने श्रद्धालु माता बहनों व भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में भाग लेकर इसकी शोभा बढ़ायें और पुण्य के भागीदार बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है