स्वामी जगन्नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू

स्वामी जगन्नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 9:48 PM

बसिया. प्रखंड के निनई गांव में कलश यात्रा के साथ स्वामी जगन्नाथ मंदिर के वार्षिकोत्सव शुरू हुआ. कलश यात्रा में 151 महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं. कलश यात्रा दक्षिणी कोयल नदी से आचार्य भोला पंडित ने विधि-विधान से पूजा के बाद कलश में जल उठा कर जगरनाथ मंदिर निनई तक पहुंची. जहां पंडित भोला ने कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. सोमवार को दोपहर अखंड हरिकीर्तन का पूर्णाहुति, महाआरती व भंडारा आयोजित किया जायेगा. मौके पर सुधीर यादव, सोमरा कंसारी, तिजेंद्र यादव, सहदेव राम, रंथू राम, आत्मा पंडा, छटकू राम, कर्ण सुलंकी, सावना साहू आदि मौजूद थे.

सरना झंडा बदली कार्यक्रम आयोजित

कामडारा. प्रखंड की रेड़वा पंचायत अंतर्गत सुरसांग गांव में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की तरफ से रविवार को सरना झंडा बदली कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहान बुधवा खड़िया ने पूजा की. प्रखंड अध्यक्ष निरल आइंद ने उपस्थित लोगों को सरना धर्म के प्रति जागरूक करते हुए अपने संस्कार व परंपरा को बचाये रखने का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि संस्कार व परंपरा अदिवासियों की पहचान है, जिसे बचाये रखना बहुत जरूरी है. मौके पर महासचिव मंगल बरला, उपाध्यक्ष रामपाल मुंडा, पंचायत अध्यक्ष जीतू मुंडा, महावीर सुरीन, सुरेश खड़िया, अंकित मुंडा, मंगल मुंडा, सुचिता मुंडा, सुशन्ती बरला, चंद्रमुनि मुंडा, सिरिया मुंडा, सिरौल नाग आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है