बॉक्साइट ट्रक के धक्के से पत्नी की मौत, पति व बेटा घायल

बॉक्साइट ट्रक के धक्के से पत्नी की मौत, पति व बेटा घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2025 10:08 PM

घाघरा. घाघरा थाना के नवडीहा के समीप बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार चढ़ेया ग्राम निवासी पति, पत्नी व बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में पत्नी शांति देवी की मौत हो गयी, जबकि पति आशीष उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में उनके चार साल के बच्चे को आंशिक चोट लगी है. दोनों पति-पत्नी अपने चार साल के बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर लरंगो गांव जा रहे थे. इस दौरान लोहरदगा की ओर जा रही एक बॉक्साइट ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बाइक समेत पति, पत्नी व बच्चा सड़क पर फेंका गये. घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां से शांति देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. परंतु रांची ले जाने के क्रम में बेड़ो व भरनो के समीप बीच रास्ते में शांति देवी की मौत हो गयी. शांति देवी की मौत के बाद उसके शव को आधा रास्ते से गुमला सदर अस्पताल लाया गया. रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर आशीष उरांव व उसके बेटे का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है