आवेदनों की जांच कर योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. : डीडीसी

घाघरा प्रखंड की चार पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 9:24 PM

घाघरा. घाघरा प्रखंड की चार पंचायतों में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत नवडीहा, चुंदरी, सरांगो व आदर पंचायत में शिविर लगाया गया. शिविरों में अबुआ आवास, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, फसल बीमा योजना समेत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया, जहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही ग्रामीणों से उनकी समस्याओं व योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया. इस दौरान चुंदरी पंचायत में लगे शिविर का डीडीसी दिलेश्वर महतो ने निरीक्षण किया. डीडीसी ने लाभुकों के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का प्रमाण पत्र व मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया. शिविर के दौरान गोदभराई व अन्नप्रासन्न जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने कहा कि आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पायदान तक लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है. डीडीसी ने कहा कि आप अपनी जरूरत के अनुसार आवेदन भर कर जमा करें. आवेदनों की जांच कर आपको योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ खाखा सुशील कुमार, मुखिया विनीता कुमारी, उप मुखिया अजीतमनी पाठक, आदित्य भगत, संजय ठाकुर, बिरसाई उरांव, अशोक कुमार, अलका ठाकुर, रीमा उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है