राज्य में अराजकता व भ्रष्टाचार चरम पर : बाबूलाल
आत्मनिर्भर भारत जन चौपाल में उमड़ी भीड़, पूर्व सीएम हुए शामिल
भरनो. भरनो प्रखंड के परवल गांव में बुधवार को भाजपा मंडल भरनो की ओर से आत्मनिर्भर भारत जन चौपाल कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत व पूर्व विस अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव शामिल हुए. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का विशाल संकल्प है. कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार गांवों में रोजगार, स्वरोजगार व बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. स्वदेशी पर जोर देते हुए अपने देश में बनी वस्तुओं को आमजनों से दैनिक जीवन में उपयोग करने की अपील की. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनें. उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि झारखंड की जनता से किये गये कोई भी वादा हेमंत सोरेन ने पूरा नहीं किया. कहा कि राज्य में अराजकता फैली है व भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था चरमरायी हुई है. यहां के नौजवानों को ठगने का काम किया गया है. किसानों की धान खरीद में सरकार पीछे हो गयी है. अभी तक उनसे धान की खरीद शुरू नहीं की गयी है. किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दे रही है. इसलिए आप सभी को आज जागने की जरूरत है. पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत जन चौपाल का उद्देश्य स्वदेशी अपनाने पर जोर देने को लेकर की गयी है. आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान की दिशा में पहल करना है. पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार गांवों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और आने वाले समय में कई नयी योजनाएं लागू होंगी. मंच का संचालन रामानंदन शाही और धन्यवाद ज्ञापन किशोर साहू ने किया. मौके पर नारायण साहू, किशोर साहू, पारस नाथ उरांव, रामधन साहू, भोला प्रसाद केशरी, सिसई मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, पुसो मंडल अध्यक्ष सुमित महली, संतोष कुमार पांडा, पवन साहू, सुभानी उरांव, भैरो सिंह खेरवार, निरंजन सिंह, श्रीकांत केशरी, मुरारी केशरी, शिव सिंह, शंभु केशरी, ओतीश साहू, गोपेश महतो, चंद्र भूषण पहान, मनोज सिंह, संजीत गुप्ता, पिंटू केशरी, सियाराम महतो, मनराज गोप, पीके सिंह, विनोद सिंह, विक्रम सिंह, अशोक महतो, कैलाश महली, वीरेंद्र सिंह, अशोक राय, लगनी देवी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
