टांगी से मार कर वृद्ध दंपती को किया घायल

टांगी से मार कर वृद्ध दंपती को किया घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:07 PM

गुमला. बिशुनपुर थाना के बनारी गूंगाटोली गांव निवासी चमरू उरांव ने वृद्ध दंपती अवध मुंडा (60) व उसकी पत्नी एतवारी मुंडा (55) को टांगी से मार कर घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात 11 बजे की है. घायल दंपती को इलाज के लिए सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गांव का ही चमरू उरांव शराब के नशे में धुत होकर अवध मुंडा के घर पहुंचा और दरवाजा को लात मार कर तोड़ दिया. घर के अंदर सोये पति-पत्नी को टांगी से काट दिया. घर के अंदर घुसते हमला होने के कारण दंपती संभल नहीं सके. अवध मुंडा के चेहरे पर चोट लगी, जबकि उसकी पत्नी को टांगी के बेंत से मारने लगा. पत्नी किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचायी और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. बुधवार की सुबह अवध मुंडा को सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी देते हुए अवध मुंडा ने बताया गांव के कुछ लोगों की बकरी चमरू के धान के खेत में चला गया था. चमरू का कहना था कि अवध की बकरी ही धान खा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है