आपसी समन्वय बना कार्य करें सभी विभाग : एसी
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर विशेष समीक्षा बैठक
गुमला. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाइक की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की रूपरेखा, तैयारियों की स्थिति, विभागीय दायित्वों का निर्धारण तथा आपसी समन्वय के बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक पहलू को गंभीरता से लिया जाये तथा सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाये, ताकि आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से हो. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करने की बात कही. उन्होंने अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर की सफाई व्यवस्था, घास की कटाई, भवन का आवश्यक मरम्मत कार्य, रंग-रोगन तथा सजावट आदि तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से संपन्न हों. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने नगर परिषद, भवन प्रमंडल को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि तय समय सीमा के अंदर रंग-रोगन व साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाये. उन्होंने नगर परिषद को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियों के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें. साथ ही 15 अगस्त के दिन वाहनों के पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे वाहनों की अधिकता होने पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, माल्यार्पण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पुरस्कार वितरण तथा अन्य कार्यक्रमों के तैयारियों के संबंध में सहायक निदेशक, सामान्य शाखा ललन कुमार रजक द्वारा जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को सुबह नौ बजे अलबर्ट एक्का स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों व प्रस्तुतियों का रिहर्सल किया जायेगा. बैठक के अंत में अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और हर स्तर पर तैयारियों को पूरी संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ संपन्न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
