अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया
अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया
गुमला. शहर के श्री बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. मौके पर सत्संग व आरती की गयी. बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष गोप ने कहा अखंड भारत का संकल्प ही हमारा उद्देश्य है. आनेवाले समय में हम अपने भारत के जो टुकड़े हुए हैं. उनके भारत की सीमा से जोड़ कर फिर से अखंड भारत बनायेंगे. आधुनिक युग में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत एक हिंदुस्तान था, जिसे ब्रिटिश व मुगलों द्वारा षड्यंत्र कर हमसे अलग किया गया था. अखंड भारत या अविभाजित भारत, एकता की अवधारणा के रूप में खड़ा है, जो उस समय की याद दिलाता है. जब भू-भाग एक एकीकृत राष्ट्र के रूप में देखे जाते थे. प्राचीन ग्रंथों व दर्शनों में निहित, इसकी उत्पत्ति तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में हुई थी. जैसा कि चाणक्य के अर्थशास्त्र में वर्णित है. विभाग मंत्री केशव चंद्र साय ने कहा कि अखंड भारत, जिसे अविभाजित भारत कहा जाता है. एक ऐसी अवधारणा है, जिसमें कई देश शामिल थे. इसका क्षेत्रफल लगभग 8,264,133 वर्ग किमी था. यह एक विशाल क्षेत्र था, जिसमें कई वर्तमान देश शामिल थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की. मौके पर विभाग मंत्री केशव चंद्र साय, जिला संयोजक संतोष यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष दुखन गोप, प्रखंड मंत्री अरुण शाहू, प्रखंड संयोजक शानू साहू, प्रखंड सह मंत्री सुरेंद्र साहू, सत्संग प्रमुख ओमनाथ सिंह, गोरक्षा प्रमुख विकास सिंह, बुधराम भगत, अशोक शाहू, देवनारायण गोप, हेमंत गोप, संजीव शर्मा गोल्डी, अजय कुमार लोहरा आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
