सिंचाई मशीन निकालने के कुआं में कूदे दो लोगों की मौत
सिंचाई मशीन निकालने के कुआं में कूदे दो लोगों की मौत
गुमला. बसिया थाना के ओकबा खरवागाढ़ा गांव में सोमवार को कुआं में डूबने से नेलशन बाड़ा (14) व सुधू उरांव (20) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नेलशन बाड़ा व सुधू उरांव गांव के एक कुआं में सिंचाई मशीन से खेत में पटवन कर रहे थे. इस क्रम में सिंचाई मशीन कुआं में गिर गयी. मशीन निकलने के लिए सुधू उरांव कुआं में कूद गया और मशीन निकालने की कोशिश में वह डूबने लगा. इसके बाद उसे बचाने के लिए कुआं पर खड़ा नेलशन बाड़ा भी कुआं में कूद गया. कुआं में दोनों का दम घुटने लगा. इस कारण दोनों बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कुआं से निकाल कर सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बसिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
डुमरी. डुमरी पुलिस ने नाबालिग को शादी करने की नियत से बहला-फुसला कर ले जाने के अभियुक्त को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें प्राथमिकी अभियुक्त को मंगलवार को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
